पंखे में जम गई है तेल वाली गंदगी तो हटाने के लिए आज़माए ये उपाय, मिनटों में लगेगा चमकने

Published : Oct 06, 2025 02:29 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 02:34 pm IST
  • Image Source : YOUTUBE - @InnoRative

    पंखे पर जमी हुई तेल वाली चिपचिपी गंदगी एक आम समस्या है। यह सिर्फ धूल नहीं होती,बल्कि हवा में मौजूद तेल के कणों और नमी के साथ मिलकर जम जाती है जिसे सामान्य कपड़े से पोंछना असंभव होता है। जैसे-जैसे यह परत मोटी होती जाती है पंखे की हवा फेंकने की क्षमता कम होने लगती है और वह भद्दा दिखने लगता है। इस जिद्दी चिपचिपाहट को हटाने के लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय मौजूद हैं जो मिनटों में इसकी सफाई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं वो उपाय कौन से हैं?

  • Image Source : YOUTUBE - @TracyWithaY

    डिश सोप और गरम पानी का इस्तेमाल : पंखे के ब्लेड्स पर थोड़ा डिश सोप लगाएं और गर्म पानी के साथ एक कपड़े या स्क्रबर से रगड़ें, जिससे तेल और चिकनाहट आसानी से निकल जाएगी।

  • Image Source : YOUTUBE - @Emanfan

    बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल: एक बाउल में बेकिंग सोडा, नींबू का रस और लिक्विड सोप मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पंखे पर लगाएं और कुछ देर छोड़ दें, फिर कपड़े से रगड़कर साफ करें।

  • Image Source : YOUTUBE - @KenshoSean

    गरम पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल: गरम पानी में डिटर्जेंट या बेकिंग सोडा मिलाकर उसका घोल तैयार करें। इस घोल में कपड़ा डुबोकर पंखे के ब्लेड्स को साफ करें। यह चिकनाई और मैल को आसानी से हटा देगा।

  • Image Source : FREEPIK

    पंखे को साफ़ करने के बाद, उस पर एक चमकदार परत डालने के लिए एक सूती कपड़े पर सरसों का तेल या कोई भी हल्का फर्नीचर पॉलिश की कुछ बूँदें लें। इस कपड़े से पंखे की पंखुड़ियों को पोंछ दें। इससे पंखे में बेहतरीन चमक आ जाती है और सतह चिकनी होने के कारण धूल जल्दी से चिपकती नहीं है।