त्वचा के लिए ही नहीं, बालों के लिए भी फायदेमंद मुल्तानी मिट्टी

Published : May 08, 2025 12:10 pm IST, Updated : May 08, 2025 12:14 pm IST
  • Image Source : Freepik

    क्या आपको भी यही लगता है कि मुल्तानी मिट्टी सिर्फ आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है? अगर हां, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। आइए मुल्तानी मिट्टी को हेयर केयर रूटीन में शामिल करने के तरीके के बारे में जानते हैं।

  • Image Source : Freepik

    केमिकल फ्री हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो स्पून मुल्तानी मिट्टी निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में चार स्पून दही और एक स्पून नींबू का रस एड कर लीजिए। आखिर में आप एक चौथाई स्पून बेकिंग सोडा निकाल कर सभी नेचुरल चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए।

  • Image Source : Freepik

    अब आप इस स्मूद पेस्ट को अपने बालों पर और अपनी स्कैल्प पर अप्लाई कर सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको इस हेयर पैक को लगभग एक घंटे तक लगाए रखना है। एक घंटे के बाद हेयर वॉश करके आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा।

  • Image Source : Freepik

    मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपके बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं। अगर आप हेयर फॉल प्रॉब्लम से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस हेयर पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

  • Image Source : Freepik

    क्या आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे हो जाते हैं? अगर हां, तो इस हेयर पैक की मदद से आपके बाल सॉफ्ट हो जाएंगे। इतना ही नहीं मुल्तानी मिट्टी, दही, नींबू और बेसन में मौजूद तत्व आपके बालों को शाइनी और सिल्की बनाने में भी कारगर साबित हो सकते हैं।