बालों की जड़ों में क्यों होता है दर्द? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय

Published : Sep 09, 2025 11:02 pm IST, Updated : Sep 09, 2025 11:08 pm IST
  • Image Source : FREEPIK

    अक्सर कई लोगों की शिकायत होती है वे जब भी अपने बालों को छूते हैं जड़ों में तेज दर्द होने लगता है। चलिए जानते हैं ऐसा क्यों होता है और दर्द को कंट्रोल करने के लिए क्या करना चाहिए। तो, आइए विस्तार से जानते हैं इसके कारणों के बारे में और फिर जानेंगे कुछ घरेलू उपचारों के बारे में।

  • Image Source : FREEPIK

    बालों की जड़ों में दर्द के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे ये डर्मेटाइटिस की वजह से हो सकता है। इसके अलावा ये स्कैल्प सोरायसिस की वजह से हो सकता है। कई बार ये बहुत ज्यादा ड्राइनेस या हाइड्रेशन की कमी की वजह से भी हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप इस समस्या से बचें।

  • Image Source : FREEPIK

    बालों की जड़ों में दर्द हो तो एलोवेरा लगाना चाहिए। ऐसा इसलिए कि एलोवेरा एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है और बालों की जड़ों में इंफेक्शन को कम करता है। साथ ही इसे लगाना बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करता है। इस प्रकार से ये बालों की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है जिनकी वजह से बालों की जड़ों में दर्द होता है।

  • Image Source : FREEPIK

    बालों की जड़ों में नारियल तेल से मसाज कर सकते हैं। नारियल तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों से भरपूर है जो बालों की जड़ों में इंफेक्शन को कम करता है और फिर इसके ऑयल मॉलिक्यूल जड़ों को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।

  • Image Source : FREEPIK

    दही, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी एलर्जिक गुणों से भी भरपूर है। बालों को नरिश करता है और फिर इसे अंदर से हाइड्रेट करता है। इसके अलावा ये डैंड्रफ जैसे कारणों को भी कम करने में मददगार है।