गुजराती झूला, पशमीना शॉल और कश्मीर केसर, देखिए पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को क्या-क्या गिफ्ट दिए?
Published : Jan 19, 2026 06:40 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 06:52 pm IST
-
Image Source : Reporter Inputसऊदी अरब के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान सोमवार (19 जनवरी) को लगभग दो घंटे के लिए भारत में रुके। इस दौरान पीएम मोदी ने उनका जबरदस्त स्वागत किया और तोहफे में कई खास चीजें भी दीं, जिनमें कश्मीरी पशमीना शॉल और केसर के अलावा गुजराती झूला भी शामिल है।
- Image Source : X-PMModi
पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान और उनके परिवार का लोक कल्याण मार्ग पर अपने घर पर स्वागत किया। यूएई के राष्ट्रपति को विदा करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें पारंपरिक भारतीय तोहफे भी दिए।
- Image Source : Reporter Input
पीएम मोदी ने यूएई के प्रेसिडेंट को एक रॉयल नक्काशीदार लकड़ी का झूला तोहफे में दिया। यह गुजरात का एक खूबसूरती से नक्काशी किया हुआ लकड़ी का झूला है जो गुजरात के कई परिवारों के घरों के बीच में होता है। इस पर हाथ से नक्काशी की गई है और इस पर फूलों और पारंपरिक डिजाइन की बारीक डिजाइन हैं, जो बेहतरीन कारीगरी दिखाते हैं। गुजराती संस्कृति में, झूला पीढ़ियों के बीच साथ, बातचीत और बॉन्डिंग का प्रतीक है। यह तोहफा यूएई के 2026 को परिवार का साल घोषित करने से भी गहराई से जुड़ा है।
- Image Source : Reporter Input
पीएम मोदी ने उन्हें एक सजावटी चांदी के डिब्बे में एक पश्मीना शॉल भी तोहफे में दी। पश्मीना शॉल कश्मीर से आती है और बहुत महीन ऊन से हाथ से बनाई जाती है, जिससे यह मुलायम, हल्की और गर्म होती है। शॉल को तेलंगाना में बने एक सजावटी चांदी के डिब्बे में रखा गया है। ये दोनों मिलकर भारत के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के समृद्ध ट्रेडिशन को दिखाते हैं।
- Image Source : PTI
एक खूबसूरत चांदी के डिब्बे में पश्मीना शॉल भी एच.एच. शेखा फातिमा बिन्त मुबारक अल केतबी को तोहफे में दी गई। उन्हें एक खूबसूरत चांदी के डिब्बे में कश्मीरी केसर भी तोहफे में दिया गया। कश्मीर घाटी में उगाया जाने वाला केसर अपने गहरे लाल रंग और तेज खुशबू के लिए बहुत पसंद किया जाता है।
- Image Source : X/PMModi
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान का स्वागत करन के लिए पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचे थे। दोनों नेताओं की फोटो भी सामने आई हैं, जिनमें दोनों को गर्मजोशी से मिलते हुए देखा जा सकता है।
- Image Source : pti
शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान के साथ फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "मैं अपने भाई, यूएई के प्रेसिडेंट, हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया। उनकी यात्रा से पता चलता है कि वे भारत-यूएई की मजबूत दोस्ती को कितना महत्व देते हैं। हमारी बातचीत का इंतजार रहेगा।" पीएम मोदी ने न सिर्फ एयरपोर्ट पर यूएई के प्रेसिडेंट का स्वागत किया, बल्कि दोनों नेता काम में भी साथ बैठकर आगे की मीटिंग के लिए रवाना हुए।
- Image Source : X/PMModi
राष्ट्रपति बनने के बाद मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान तीसरी बार भारत आए हैं। वह पीएम मोदी के विशेष निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत के दौरे पर आए हैं। हालांकि, उनकी यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है। दोनों देशों के बीच पहले से ही लगभग 100 बिलियन डॉलर का व्यापार होता है। यूएई भारत के लिए क्रूड ऑयल, एलएनजी और एलपीजी का प्रमुख सप्लायर है। इसी वजह से दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच मुलाकात को अहम माना जा रहा है।