Photos: सेकेंडों में तबाही मचा देता है भारत का स्वदेशी रॉकेट Pinaka, पाकिस्तान हो जाओ सावधान
Published : May 05, 2025 02:38 pm IST, Updated : May 05, 2025 02:38 pm IST
-
Image Source : IndiaTvजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत हमले के जवाबी एक्शन की तैयारी में है। वहीं, पाकिस्तान जंग और परमाणु बम की धमकियां दे रहा है। ऐसे में भारत की सेनाएं हर स्थिति के लिए तैयार हैं।
- Image Source : IndiaTv
भारत की सेनाओं के पास कई ऐसे हथियार हैं, जिनसे पाकिस्तान को सावधान रहना चाहिए। इनमें से एक भारत का स्वदेशी रॉकेट पिनाका है, जो पल झपकते ही तबाही मचा देता है।
- Image Source : IndiaTv
पिनाका एक मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) प्लेटफॉर्म है, जिसे आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत टाटा और एलएंडटी द्वारा भारत में विकसित और निर्मित किया जा रहा है।
- Image Source : IndiaTv
किसी भी लक्ष्य पर 44 सेकंड तक चलने वाली 72 रॉकेटों की एक बौछार उसे पहचान से परे तबाह कर सकती है। यह प्रणाली व्यापक रूप से भारत की पश्चिमी सीमाओं पर तैनात है।
- Image Source : IndiaTv
इन्हें सिर्फ 44 सेकंड में लॉन्च किया जा सकता है। एक बार में कई लॉन्चर से रॉकेट फायर किए जा सकते हैं।
- Image Source : IndiaTv
अपनी भारी विनाशकारी शक्ति के साथ पिनाका 90 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित लक्ष्यों को सटीकता से भेद सकता है।
- Image Source : IndiaTv
पिनाका नाम हिंदू भगवान शिव द्वारा धारण किए गए धनुष का नाम है। इसे अक्सर एक शक्तिशाली और अटूट हथियार के रूप में दर्शाया जाता है।
- Image Source : IndiaTv
पिनाका स्वयं शिव का भी एक नाम है, जिन्हें कभी-कभी "पिनाकपानी" कहा जाता है, जिसका अर्थ है "वह जो पिनाका धनुष धारण करता है"। पिनाका प्लेटफॉर्म भारत की पौराणिक परंपराओं और उसकी समकालीन रक्षा क्षमताओं का संगम है।