Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सैलाब! देखें संगम तट से काशी और पटना तक कैसे लगी आस्था की डुबकी

Published : Jan 18, 2026 01:31 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 01:31 pm IST
  • Image Source : PTI

    Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या का पर्व आज (रविवार को) पूरे देश में आस्था के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अलग-अलग शहरों में पवित्र नदियों और तीर्थों पर पहुंचे, वहां स्नान किया और अपने आराध्य को याद किया। यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर और बिहार के पटना में लोग मंदिरों में गए और मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर देवी-देवताओं के दर्शन किए।

  • Image Source : PTI

    प्रयागराज में इन दिनों माघ मेला चल रहा है। मौनी अमावस्या पर यहां तो ब्रह्म मुहूर्त से पहले ही श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान शुरू कर दिया। सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगा ली। इसके बाद श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य सूर्य देव को दीप और धूप दिखाया। संगम तट पर भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालुओं को देखना अद्भुत था।

  • Image Source : PTI

    मौनी अमावस्या के मौके पर संगम तट की ड्रोन से ली गई तस्वीर भी सामने आई है। इसमें बड़ी संख्या में लोग संगम में स्नान करते और अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए संगम तट पर पुलिस बल भी मौजूद रहा, जो लगातार श्रद्धालुओं से अपील करता रहा कि संगम पर स्नान के बाद ना रुकें, दूसरे श्रद्धालुओं को स्नान का मौका दें।

  • Image Source : PTI

    वाराणसी के घाट पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने मौनी अमावस्या के मौके पर मौन रहकर गंगा नदी में स्नान किया। भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और फिर घाट पर आकर पंडों से संकल्प पढ़वाया। साथ ही, कुछ लोग नाव पर बैठकर गंगा नदी की सैर करते भी नजर आए। पंडे भी श्रद्धालुओं के माथे पर चंदन-टीका करते हुए दिखाई दिए।

  • Image Source : PTI

    बिहार के पटना में गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए और बिना बोले स्नान किया। श्रद्धालुओं ने पानी में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया और मनोकामना उनके सामने जाहिर की। सुबह-सुबह यहां गंगा घाट पर भारी भीड़ देखने को मिली। महिलाएं भी स्नान के बाद एक-दूसरे को सिंदूर दान करती नजर आईं।

  • Image Source : Reporter Input

    यूपी के सीतापुर में मौनी अमावस्या पर नैमिषारण्य में आस्था की भीड़ उमड़ी। लाखों की तादाद में श्रद्धालु नैमिषारण्य पहुंचे। श्रद्धालुओं ने चक्र तीर्थ में स्नान और आचमन आदि किया। इसके बाद मां ललिता देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर नैमिष में पुलिस के पुख्ता इंतजाम दिखाई दिए।

  • Image Source : PTI

    मौनी अमावस्या की बात करें तो आज सुबह यूपी-बिहार के तमाम तीर्थों, नदी के तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। दूर-दूर से लोग मौनी अमावस्या के दिन धार्मिक स्थलों पर भगवान के सामने अपनी हाजिरी लगाने पहुंचे। हरिद्वार से लेकर प्रयागराज और वाराणसी से लेकर पटना तक हर कोई धार्मिक रंग में रंगा नजर आया।