PHOTOS: डिप्टी कलेक्टर के घर छापेमारी में मिला नोटों का पहाड़, देखकर होश उड़ जाएंगे

Published : Jan 21, 2026 10:35 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 10:35 pm IST
  • Image Source : reporter

    तेलंगाना में एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को हनुमाकोंडा के डिप्टी कलेक्टर वेंकट रेड्डी के घर और उनके रिश्तेदारों के घरों पर एक साथ तलाशी ली, जिसमें कथित तौर पर करोड़ों रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता चला है।

  • Image Source : reporter

    वेंकट रेड्डी को पहले 6 दिसंबर को ACB ने तब पकड़ा था, जब वे इन-चार्ज डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (DEO) के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान एक स्कूल को परमिशन देने के लिए कथित तौर पर 1 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।

  • Image Source : reporter

    जांच को आगे बढ़ाते हुए आज ACB ने हैदराबाद की रॉक टाउन कॉलोनी सहित कई जगहों पर छापे मारे। तलाशी के दौरान करीब 30 लाख रुपये कैश और दूसरा सामान ज़ब्त किया गया। ACB ने आठ स्पेशल टीमों के साथ राज्य भर में आठ जगहों पर एक साथ तलाशी ली।

  • Image Source : reporter

    आरोप है कि वेंकट रेड्डी के पास 2008 से अवैध संपत्ति है। उन पर 2016 और 2017 में नेशनल हाईवे स्कीम में भी गड़बड़ी करने का आरोप है, जिसमें किसानों के लिए तय मुआवज़े का गलत इस्तेमाल किया गया था।

  • Image Source : reporter

    जांच में अब तक लगभग 8 करोड़ 30 लाख रुपए की अवैध संपत्ति की पहचान की गई है।

  • Image Source : reporter

    इसमें कैश और ज्वेलरी के अलावा मंचिरेवुला में लगभग 6 करोड़ रुपये का एक विला, भोंगिर में एक फार्महाउस और सरूरनगर में एक घर शामिल है। आगे की जांच जारी है।