PHOTOS: कैसे मनाया जा रहा है पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन? देखें कुछ कमाल की तस्वीरें
Published : Sep 17, 2025 02:53 pm IST, Updated : Sep 17, 2025 02:53 pm IST
-
Image Source : PTIप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों और नेताओं ने उनके नेतृत्व की सराहना की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। देश की जनता भी अपने-अपने तरीके से प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दे रही है। इस तस्वीर में मुंबई के लालबाग में स्थित एक आर्ट स्कूल के बच्चों ने कुछ इस अंदाज में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।
- Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मंदिर में विशेष हवन और पूजन किया। हवन और पूजा के दौरान प्रधानमंत्री की अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना की गई। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से ही सांसद हैं।
- Image Source : PTI
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पुरी समुद्र तट पर एक रेत की मूर्ति बनाई। पटनायक अक्सर रेत पर इस तरह की कलाकारी करते हैं और अपनी इस कला के लिए देश-विदेश में जाने जाते हैं।
- Image Source : PTI
नई दिल्ली में कर्तव्य पथ को अच्छी तरह सजाया गया है। बात दें कि यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- Image Source : AP
सार्वजनिक जीवन में इतना लंबा वक्त गुजारने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। यह तस्वीर प्रधानमंत्री की एक जनसभा की है जहां उनका एक प्रशंसक उनकी तस्वीर लिए हुए है।