शादीशुदा जोड़ा अपने बेडरूम में कर लें बदलाव, इन चीजों को रखने से दूर होगी दांपत्य जीवन की अनबन, रिश्ते में घुलेगी मिठास

Published : Oct 09, 2025 04:43 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 04:43 pm IST
  • Image Source : Freepik

    Vastu Tips For Couple Bedroom In Hindi: पति-पत्नी के बीच एक अच्छे रिश्ते की शुरुआत होती है एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने से। ज्यादातर भारतीय परिवारों में शादीशुदा जोड़े के लिए अच्छा समय बिताने, खुलकर बातचीत करने की एक ही जगह होती है और वह है उनका कमरा। कई बार ऐसा होता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से अनबन चल रही होती है।

  • Image Source : Freepik

    वास्तुशास्त्र के अनुसार, बेडरूम में कुछ खास नियमों का ध्यान रखने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और दांपत्य जीवन खुशहाल बना रह सकता है। छोटे-छोटे वास्तु उपायों को अपनाने से आपके वैवाहिक जीवन की समस्याएं कम होती हैं। ये वास्तु टिप्स आपके रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं।

  • Image Source : Freepik

    दिन भर की भागदौड़ के बाद बेडरूम में पति-पत्नी एक साथ कुछ समय बिताते हैं। लेकिन कमरे में कुछ चीजें वास्तु के अनुसार सही न हो तो इससे रिश्ते में परेशानियां पैदा हो सकती हैं। ऐसे में इसके लिए वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को अपनाकर आप अपने दाम्पत्य जीवन में मधुरता ला सकते हैं।

  • Image Source : Pexels

    वास्तु के अनुसार, बेडरूम में प्रेम भरे चित्र लगाने चाहिए। अपने कमरे में श्रीकृष्ण और राधा रानी की तस्वीर लगाएं। इस प्रकार की पेंटिंग या तस्वीर कमरे में में लगाने से आप दोनों दोनों के बीच चल रहा अनबन भी खत्म होगी और रिश्ते में मधुरता आएगी।

  • Image Source : Freepik

    एक कटोरी में थोड़ा समुद्री नमक रखकर इसे बेड के नीचे रखें। हर हफ्ते नमक की यह कटोरी बदलते रहें। इस उपाय को करने से रूम में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है। अगर उपाय काम कर गया, तो इस आसान रिश्ते से आप दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो सकती हैं।

  • Image Source : Freepik

    अगर जीवनसाथी के साथ लंबे समय से किसी बात को लेकर तनाव चल रहा है, तो बेड की जगह बदलकर देखें। अगर आपने कमरे के बीचों बीच पलंग रखा है, तो दीवार से लगाकर रखें। ऐसा करने से रिश्ता मजबूत होता है और दोनों के बीच का जुड़ाव भी बढ़ता है।

  • Image Source : Freepik

    वास्तु के अनुसार, बेडरूम में लैपटॉप, टेबलेट आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखना चाहिए। इससे स्ट्रेस बढ़ने के साथ ही नींद पर भी असर पड़ता है। इसके अलावा कमरे में मेटल बेड की बजाए लकड़ी का बेड ही रखना चाहिए। ये बदलाव आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम भरेंगे।

  • Image Source : Freepik

    वास्तु के अनुसार, शादीशुदा जोड़े को अपने कमरे में मैंडरिन डक की तस्वीर या मूर्ति रखें। ऐसा करने से दोनों के रिश्ते में मिठास बनी रहती है। इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए की कमरे में पर्याप्त मात्रा में सन लाइट आती हो। इससे कमरे का माहौल पॉजिटिव और खुशनुमा रहता है।