अभिषेक शर्मा बनाम ईशान किशन, 168 टी20 मैचों के बाद ऐसा है दोनों का रिकॉर्ड

Published : Dec 24, 2025 10:35 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 10:35 pm IST
  • Image Source : PTI

    भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड का ऐलान जब हुआ था तो उसमें कई खिलाड़ियों की जगह पहले पक्की मानी जा रही थी, जिसमें एक नाम ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का भी शामिल था। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के चयन को लेकर किसी ने भी उम्मीद नहीं लगाई थी, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली। अब ऐसे में वह अभिषेक के साथ ओपनिंग करने के मजबूत दावेदारों में से एक बने हुए हैं। हम आपको दोनों के टी20 क्रिकेट में अब तक के रिकॉर्ड की तुलना करते हुए उनके आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • Image Source : PTI

    अभिषेक शर्मा ने अभी तक टी20 क्रिकेट में कुल 168 मुकाबले खेले हैं तो वहीं ईशान किशन 216 टी20 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको अभिषेक और ईशान का 168 टी20 मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 168 मुकाबलों में खेलते हुए 164 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें वह 33 के औसत से 4918 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं ईशान किशन ने 168 टी20 मैचों में 160 पारियों में बल्लेबाजी की और 28.65 के औसत से 4298 रन बनाए थे।

  • Image Source : PTI

    अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। अभिषेक के बल्ले से अब तक 168 टी20 मैचों में 8 शतकीय और 28 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। ईशान किशन का इस मामले में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 168 टी20 मैचों में तीन शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।

  • Image Source : PTI

    अभिषेक शर्मा का टी20 वर्ल्ड कप 2026 में प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है। अभी तक टी20 क्रिकेट में वह बड़े शॉट आसानी से खेलते हुए दिखे हैं और साल 2025 भी उनके लिए काफी शानदार रहा है। अभिषेक के बल्ले से टी20 क्रिकेट में अब तक 301 छक्के और 461 चौके देखने को मिले हैं। ईशान किशन जिनको आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पहचाना जाता है उन्होंने 168 टी20 मैचों में 185 छक्के और 426 चौके लगाए थे।

  • Image Source : PTI

    अभिषेक शर्मा का 168 टी20 मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 148 रनों का है। वहीं ईशान किशन का 168 टी20 मैचों के बाद मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखा जाए तो वह नाबाद 113 रनों की पारी थी।

  • Image Source : PTI

    अभिषेक शर्मा और ईशान किशन दोनों का 168 टी20 मैचों के बाद स्ट्राइक रेट देखा जाए तो उस मामले में अभिषेक साफतौर पर काफी आगे दिखाई देते हैं। अभिषेक का 168 टी20 मैचों के बाद स्ट्राइक रेट जहां 171.65 का है तो वहीं ईशान किशन का 168 टी20 मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 130.91 का था।