अभिषेक शर्मा बनाम युवराज सिंह, 34 T20I मैचों के बाद कैसा था दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड
Published : Jan 23, 2026 02:02 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 02:02 pm IST
-
Image Source : PTI/Gettyटी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 190 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह को अपना गुरु मानते हैं। युवराज ने भी टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खूब रन बनाए थे। ऐसे में आज हम इन दोनों प्लेयर्स की तुलना करेंगे और आपको बताएंगे कि 34-34 मैचों के बाद दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड कैसा था।
- Image Source : PTI/X@ICC
अभिषेक शर्मा ने अपने करियर में अभी तक 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से 33 पारियों में 37.46 के औसत से 1199 रन आए हैं। वहीं बात करें युवराज सिंह की तो वह अपने करियर में कुल 58 टी20 मैच खेलने में कामयाब रहे थे। वहीं उन्होंने 34 मैचों की 32 पारियों में 33.38 के औसत से 868 रन बनाए थे। रन बनाने के मामले में यहां युवराज की तुलना में अभिषेक आगे हैं।
- Image Source : PTI/X@ICC
34 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद अभिषेक शर्मा दो शतक लगाने में कामयाब रहे थे। इसके साथ ही उनके बल्ले से 7 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। युवराज सिंह को लेकर बात की जाए तो वह 34 T20I मैचों के बाद 7 अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे थे। इस दौरान वह एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। यहां भी अभिषेक का दबदबा देखने को मिला है।
- Image Source : PTI/Getty
एक मैच में हाईएस्ट स्कोर की बात की जाए तो 34 टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद अभिषेक का हाईएस्ट स्कोर 135 रन का है। ये पारी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। वहीं युवराज सिंह की बात करें तो 34 T20I मैचों के बाद उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 77 रन का है। ये पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। यहां भी अभिषेक उनसे आगे हैं।
- Image Source : PTI/X@I CC
अब बात करते हैं चौके और छक्के लगाने की। तो 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद अभिषेक शर्मा के बल्ले से 112 चौके आए हैं और इस दौरान वह 81 छक्के भी लगाने में कामयाब रहे हैं। वहीं युवराज सिंह की बात करें तो वह 34 टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद 53 चौके और 59 छक्के लगाने में कामयाब रहे थे। यहां भी अभिषेक काफी आगे हैं।