पहले वनडे में टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे ये पांच खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीन ली जीत
Published : Mar 17, 2023 09:45 pm IST, Updated : Mar 17, 2023 09:54 pm IST
-
Image Source : Gettyपहले वनडे में टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे ये पांच खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीन ली जीत
- Image Source : Getty
केएल राहुल ने इस मैच में टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया। उन्होंने इस मैच में 91 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का भी लगाया।
- Image Source : Getty
इस मैच रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। जडेजा ने इस मैच में 2 विकेट लिए वहीं बल्ले से 45 रनों की पारी खेली। जडेजा को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
- Image Source : Getty
मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 188 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सभी को इंप्रेस कर दिया। इस दौरान मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए।
- Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। बतौर कप्तान उन्होंने इस मैच को काफी अच्छे से चलाया और वानखेड़े में 12 साल बाद वनडे में टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में स्टीव स्मिथ का विकेट लिया। वहीं दूसरी पारी में बल्ले से 25 रनों की पारी खेली