ईशान किशन बनाम रोहित शर्मा, 35 T20I मैचों के बाद किस खिलाड़ी के आंकड़े हैं बेहतर
Published : Jan 30, 2026 12:43 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 12:43 pm IST
-
Image Source : PTI/AFPभारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज में ईशान किशन ने शुरुआती तीन मैचों में ईशान किशन को खेलने का मौका मिला था। वह चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे। ईशान किशन लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। वहीं वापसी के बाद से उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि 35-35 T20I मैचों के बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन के आंकड़े कैसे थे।
- Image Source : PTI/AFP
ईशान किशन की बात करें तो वह अब तक अपने करियर में 35 T20I मैच खेलने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 35 पारियों में 26.70 के औसत से 908 रन आए हैं। रोहित शर्मा की बात करें तो वह अभी तक अपने करियर में 159 T20I मैच खेलने में कामयाब रहे थे। उन्होंने 35 मैचों की 28 पारियों में 29.5 के औसत से 531 रन बनाए थे। रन बनाने के मामले में यहां ईशान किशन काफी आगे हैं।
- Image Source : PTI/AFP
ईशान किशन 35 T20I मैचों के बाद 7 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है। बात करें रोहित शर्मा की तो वह 35 T20I मैचों के बाद पांच अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। इस दौरान वह भी एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। अर्धशतक लगाने के मामले में भी यहां ईशान आगे हैं।
- Image Source : PTI/AFP
35 T20I मैचों के बाद एक मुकाबले में ईशान किशन का हाईएस्ट स्कोर 89 रन का है। ये पारी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 में खेली थी। वहीं रोहित शर्मा की बात करें यो 35 T20I मैचों के बाद एक मुकाबले में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 79 रन का है। हिटमैन ने ये पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी।
- Image Source : PTI/AFP
35 T20I मैचों के बाद ईशान किशन के बल्ले से 95 चौके आए थे। इसके साथ ही वह 42 छक्के भी लगाने में कामयाब रहे थे। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो 35 T20I मैचों के बाद उनके बल्ले से 42 चौके देखने को मिले थे। इसके साथ ही वह 20 छक्के भी लगाए थे। यहां भी ईशान का दबदबा देखने को मिल रहा है।