ईशान किशन बनाम संजू सैमसन, 216 टी20 मैचों के बाद ऐसा रहा है दोनों का रिकॉर्ड

Published : Dec 26, 2025 11:27 pm IST, Updated : Dec 26, 2025 11:27 pm IST
  • Image Source : PTI

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ तो उसमें संजू सैमसन की जगह पहले से पक्की मानी जा रही थी, तो वहीं ईशान किशन को लेकर चर्चा काफी पहले देखने को मिल रही थी, जिसमें वह भी घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में कमबैक करने में कामयाब हो गए। वहीं अब सभी की नजरें इस पर टिकी हुई हैं कि अभिषेक शर्मा के साथ मेगा इवेंट में संजू या ईशान में से किस खिलाड़ी को ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। ऐसे में हम आपको दोनों प्लेयर्स का अब तक का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन कैसा रहा है उसके बारे में बताने जा तुलना करते हुए बताने जा रहे हैं।

  • Image Source : PTI

    ईशान किशन ने अभी तक टी20 क्रिकेट में 216 मुकाबले खेले हैं तो वहीं संजू सैमसन 320 टी20 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको ईशान किशन और संजू सैमसन का 216 टी20 मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं। ईशान किशन ने 216 टी20 मैचों में 30.14 के औसत से 5787 रन बना चुके हैं। वहीं संजू सैमसन ने 216 टी20 मैचों में 28.71 के औसत से 5369 रन बनाए थे।

  • Image Source : PTI

    ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों की गिनती टी20 क्रिकेट में मौजूदा समय में आक्रामक बल्लेबाजों में की जाती है। ईशान किशन ने 216 टी20 मैचों में 6 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। संजू सैमसन के बल्ले से 216 टी20 मैचों में तीन शतकीय और 33 अर्धशतकीय पारियां देखने मिली थी।

  • Image Source : PTI

    ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों ही टी20 क्रिकेट में पिछले काफी सालों से ओपनिंग में जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई दिए हैं। ईशान किशन के बल्ले से 216 टी20 मैचों में अब तक 570 चौके और 272 छक्के देखने को मिली हैं। संजू सैमसन का इस मामले में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 216 टी20 मैचों में 432 चौके और 232 छक्के लगाए थे।

  • Image Source : PTI

    ईशान किशन का 216 टी20 मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह नाबाद 113 रनों की पारी है। संजू सैमसन का 216 टी20 मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 119 रनों की पारी थी।

  • Image Source : PTI

    ईशान किशन और संजू सैमसन का 216 टी20 मैचों के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो उस मामले में ईशान थोड़ा सा आगे दिखाई देते हैं। ईशान किशन का 216 टी20 मैचों में स्ट्राइक रेट 138.21 का है। संजू सैमसन का 216 टी20 मैचों में स्ट्राइक रेट 132.46 का था।