एशेज के इतिहास में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में 2 बार ट्रैविस हेड का नाम
Published : Jan 07, 2026 09:37 am IST, Updated : Jan 07, 2026 09:37 am IST
-
Image Source : X@ICCएशेज टेस्ट सीरीज के इतिहास में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जो डार्लिंग के नाम है। उन्होंने 1898 में सिडनी में खेले गए एशेज टेस्ट में 129 गेंदों में 150 रन पूरे कर लिए थे। उनके इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है।
- Image Source : X@ICC
ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने 2001 में एजबेस्टन में खेले हुए एशेज टेस्ट मैच में 141 गेंदों में 150 रन की पारी खेली थी। उस मैच में गिलक्रिस्ट ने सिर्फ 143 गेंदों में 152 रन बनाकर इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ा दीं थी, जिसमें उन्होंने 20 चौके और पांच छक्के लगाए। उस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने बड़े अंतर से जीता था।
- Image Source : AP
लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रैविस हेड का नाम है। उन्होंने ब्रिस्बेन में 2021-22 एशेज के पहले मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड को 152 रन की शानदार पारी खेली थी। उस मैच में पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए, उन्होंने 143 गेंदों में 150 रन पूरे किए रहे। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए।ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच नौ विकेट से आसानी से जीत लिया।
- Image Source : AP
जैक क्रौली और ट्रैविस का नाम संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर है। दोनों ने एशेज टेस्ट के इतिहास में 152-152 गेंदों में 150 रन बनाने का कारनामा किया है। हेड ने ये कारनामा सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान किया था। वहीं क्रौली ने 2023 मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रन बनाने के लिए 152 गेंदें ली थीं। दोनों ही खिलाड़ी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।
- Image Source : X@ICC
लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का नाम है। उन्होंने 1930 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था। उस मैच में ब्रैडमैन ने 166 गेंदों पर 150 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा था।