टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, वियान मुल्डर टॉप-5 में पहुंचे

Published : Jul 07, 2025 06:02 pm IST, Updated : Jul 08, 2025 12:33 pm IST
  • Image Source : Getty

    साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर है। दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बुलावायो में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्टैंड इन कप्तान वियान मुल्डर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए तिहरा शतक लगाया। उनके पास एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। मुल्डर इस पारी में 367 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में पहुंच गए हैं।

  • Image Source : X/ICC

    टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है। उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 400 रन बनाए थे। 778 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे। लारा के इस रिकॉर्ड को अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

  • Image Source : Getty

    मैथ्यू हेडन का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। हेडन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पर्थ में 622 गेंदों में 380 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 38 चौके और 11 छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 86.95 का रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में एक पारी और 175 रनों से जीत दर्ज की थी।

  • Image Source : Getty

    लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक बार फिर से ब्रायन लारा का नाम है। लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 1994 में खेले गए एक मैच में 766 बॉल पर 375 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 45 चौके लगाए थे। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

  • Image Source : Getty

    श्रीलंका के महेला जयवर्धने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में 752 गेंदों में 374 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 43 चौके और एक छक्का लगाया था। श्रीलंका ने उस मैच को एक पारी और 153 रन से अपने नाम किया था।

  • Image Source : Getty

    लिस्ट में पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर का नाम है। उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 334 गेंदों में नाबाद 367 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके पास लारा से आगे निकलने का मौका था लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके।