टी20 इंटरनेशनल में रन चेज में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
Published : Jan 24, 2026 12:58 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 12:58 pm IST
-
Image Source : AFPटी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 72 मैचों में 74 सिक्स लगाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 68 पारियों में 26.20 के औसत से 1520 रन आए हैं और वह 10 बार नाबाद लौटे हैं।
- Image Source : PTI
इस लिस्ट में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम दूसरे नंबर पर है। उन्होंने 38 मैचों में 54 सिक्स लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36 पारियों में 41.22 के औसत से 1113 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 156.98 का रहा है। वह 9 बार नाबाद रहे हैं।
- Image Source : PTI
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में रन चेज के दौरान 53 मैचों में 53 सिक्स लगाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 67.10 की बेहतरीन औसत से 2013 रन आए हैं। विराट ने ये सभी रन 136.47 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं और वह 18 बार नाबाद लौटे हैं।
- Image Source : PTI
इस खास लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल का नाम है। राहुल ने टी20 इंटरनेशनल में रन चेज के दौरान 32 मैचों में 40 सिक्स लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 31 पारियों में 38.95 के औसत से 935 रन भी बनाए हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 137.70 का रहा है। राहुल रन चेज में 7 बार नाबाद लौटे हैं।
- Image Source : PTI
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। युवराज ने इस फॉर्मेट में रन चेज के दौरान 28 मैचों में 31 सिक्स लगाए हैं। वहीं अगर रन बनाने की बात करें तो वहां उनके बल्ले से 25 पारियों में 34.37 के औसत से 550 रन आए हैं। रन चेज के दौरान युवराज 9 बार नाबाद लौटे थे।