टेस्ट क्रिकेट के 5 ऐसे बड़े खिलाड़ी जिन्होंने बिना कप्तानी किए खेले सबसे ज्यादा मैच

  • Image Source : Getty Images

    क्रिकेट के खेल में खिलाड़ी को उसके नेतृत्व के कौशल के साथ-साथ कई बार उसकी परफॉर्मेंस को देख कर भी टीम की कमान सौंप दी जाती है। मगर कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक टीम के साथ तो बने रहते हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच में कप्तानी करने का मौका नहीं मिलता। आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट के कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं।

  • Image Source : Getty Images

    मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 800 विकेट चटकाने वाले श्रीलंका के इस पूर्व स्पिनर ने कुल 133 टेस्ट मैच खेले हैं। अपनी जादुई स्पिन से मुरलीधरन ने लगभग दो दशक तक टेस्ट क्रिकेट में राज किया है, लेकिन कभी भी उन्हें कप्तानी करने का मौका नहीं मिला।

  • Image Source : Getty Images

    वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व मिडल ऑडर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी इस सूची में शामिल है। लक्ष्मण ने भारत के लिए कुल 134 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें भी कभी कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। लक्ष्मण के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8781 रन दर्ज है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 281 का रहा है।  

  • Image Source : Getty Images

    स्टूअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने बिना कप्तानी किए अपनी टीम के लिए 138 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान ब्रॉड ने 485 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इस गेंदबाज ने अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 3200 से अधिक रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 का रहा है।

  • Image Source : Getty Images

    शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ पूर्व लेग स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में 138 मैच खेलते हुए 708 विकेट लिए हैं। वॉर्न मुरलीधरन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। लेकिन बाकी खिलाड़ियों की तरह इन्हें भी कप्तानी करने का कभी मौका नहीं मिला।

  • Image Source : Getty Images

    जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन को भी कभी इस फॉर्मेट में कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है। एंडरसन अभी तक इंग्लैंड के लिए 152 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 587 विकेट झटके हैं।