WTC में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज, एक खिलाड़ी बाकी सब पर भारी

Published : Dec 08, 2025 06:21 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 06:21 pm IST
  • Image Source : ap

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगला चरण चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज चल रही है। इसके दूसरे मैच में जो रूट ने शतक लगा दिया है। चलिए एक नजर डालते हैं कि अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक किसने लगाए हैं।

  • Image Source : getty

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज जो रूट ही हैं। उन्होंने अब तक 71 टेस्ट मैच खेलकर 22 शतक लगाने का काम किया है। जो रूट ने ही सबसे ज्यादा रन भी इस टूर्नामेंट में बनाए हैं। सेंचुरी के मामले में बाकी कोई भी बल्लेबाज जो रूट के आसपास भी नहीं है।

  • Image Source : getty

    ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार स्टीव स्मिथ की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 57 मैच खेलकर 13 शतक लगाने का काम किया है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले दोनों मैच इंग्लैंड से जीत लिए हैं। पैट कमिंस की गैरहाजिरी में वे ही कप्तानी कर रहे हैं।

  • Image Source : getty

    न्यूजीलैंड के कप्तान रहे केन विलियमसन की बात करें तो उन्होंने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 29 मैच खेलकर 11 शतक लगाए हैं। केन पिछले कुछ वक्त से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है। जल्द ही विलियमन फिर से एक्शन में नजर आने वाले हैं।

  • Image Source : getty

    ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 55 टेस्ट खेलकर 11 शतक लगाने का काम किया है। मार्नस का बल्ला इस वक्त भले ही बहुत ज्यादा न चल रहा हो, लेकिन वे चार हजार से ज्यादा रन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बना चुके हैं।

  • Image Source : getty

    भारत के शुभमन गिल इस मामले में नंबर पांच पर आते हैं। गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 40 मैच खेलकर 10 शतक लगा दिए हैं। वे इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 2800 से ज्यादा रन अब तक दर्ज हे चुके हैं।