इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, इन 5 के नाम 200 से अधिक
Published : Dec 29, 2025 06:36 pm IST, Updated : Dec 29, 2025 06:36 pm IST
-
Image Source : gettyइंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगने वाले बल्लेबाज तो सचिन तेंदुलकर हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी सचिन तेंदुलकर ही हैं। दुनिया के कुल 5 ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने 200 से अधिक बार 50 का स्कोर पार करने में कामयाबी हासिल की है।
- Image Source : getty
सचिन तेंदुलकर की बात यहां सबसे पहले करनी होगी। वे यहां भी पहले नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैच खेलकर 264 बार 50 से अधिक रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। उनके नाम 100 शतक और 164 अर्धशतक हैं। यहां हम टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में मिलाकर आंकड़ों की बात कर रहे हैं।
- Image Source : getty
विराट कोहली यहां दूसरे नंबर पर आते हैं। कोहली ने अब तक 556 इंटरनेशनल मैच खेलकर 229 बार 50 का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने 84 शतक और 145 बार अर्धशतक लगाया है। अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायर होकर कोहली केवल वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं।
- Image Source : getty
रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। पोंटिंग ने अपने करियर में 560 इंटरनेशनल मैच खेलकर 217 बार 50 से अधिक रन बनाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने 71 शतक आर 146 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
- Image Source : getty
श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम इस लिस्ट में नंबर 4 पर आता है। उन्होंने 594 इंटरनेशनल मैच खेलकर 216 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। इसमें 63 शतक और 153 अर्धशतक आते हैं।
- Image Source : getty
साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस की बात करें तो वे नंबर 5 पर आते हैं। कैलिस ने 519 इंटरनेशनल मैच खेलकर 211 दफा 50 से अधिक रन बनाए हैं। उनके नाम 62 शतक और 149 अर्धशतक हैं। बाकी दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से अधिक बार 50 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है।