आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले कप्तान, इनमें टक्कर

  • Image Source : INDIA TV

    आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले कप्तान, इनमें टक्कर

  • Image Source : pti

    आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले कप्तान एमएस धोनी हैं। उन्होंने 16 बार इस अवार्ड को जीता है। वे चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के भी कप्तान रह चुके हैं। इस बार भी महेंद्र सिंह धोनी सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

  • Image Source : getty

    गौतम गंभीर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। गौतम गंभीर ने अपने आईपीएल करियर के दौरान 13 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। वे कोलकाता नाइटराइडर्स के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के भी कप्तान रह चुके हैं

  • Image Source : ap

    रोहित शर्मा अब तक आईपीएल में 13 बार बतौर कप्तान प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। उन्होंने केवल मुंबई इंडियंस की कप्तानी इंडियन प्रीमियर लीग में की है। इस बार वे इसी टीम के लिए बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है।

  • Image Source : pti

    विराट कोहली अब तक आईपीएल में 11 बार कप्तान के तौर पर प्लेयर ऑफ द मैच रह चुके हैं। हालांकि पिछले दो साल से वे कप्तान नहीं हैं। उन्होंने करीब 9 साल तक आरसीबी की कप्तानी की है। अब फॉफ डुप्लेसिस इस टीम के कप्तान हैं

  • Image Source : PTI

    केएल राहुल अब तक आईपीएल में कप्तान के तौर पर 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं। वे इस वक्त लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान हैं, लेकिन इससे पहले पंजाब किंग्स की भी कप्तानी कर चुके हैं।

  • Image Source : AP

    डेविड वार्नर अब तक 8 बार कप्तान के तौर पर प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी की है। इस बार वे बतौर खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे। वार्नर के अलावा वीरेंद्र सहवाग भी कप्तान के तौर पर 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं।