वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान, बेन स्टोक्स इस नंबर पर

Published : Jun 25, 2025 06:21 pm IST, Updated : Jun 25, 2025 06:21 pm IST
  • Image Source : getty

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चौथा चक्र शुरू हो गया है। पहले तीन चक्र की विजेता अलग अलग टीमें रही हैं। भारत ने भी इस चक्र का आगाज कर दिया है। हालांकि उसे पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी कप्तानी में एक और मैच इंग्लैंड को जिता​ दिया है। अब आपको जानना चाहिए कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान कौन हैं।

  • Image Source : getty

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान पैट कमिंस हैं। उन्होंने अब तक 34 मैचों में कप्तानी करते हुए उसमें से 20 में जीत दर्ज की है। पैट कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया था।

  • Image Source : getty

    बेन स्टोक्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। बेन स्टोक्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 30 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं और इसमें से वे 18 जीत चुके हैं। ये बात और है कि वे अब तक अपनी टीम को ना ​तो इस टूर्नामेंट में चैंपियन बना सके हैं और ना ही फाइनल तक लेकर गए हैं।

  • Image Source : getty

    विराट कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं। कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 22 मैचों में कप्तानी करते हुए उसमें स 14 जीते हैं। कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया साल 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

  • Image Source : getty

    रोहित शर्मा का नाम इसके बाद आता है। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 24 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 12 में जीत दर्ज की है। हालांकि उनके पास मौका था कि वे कोहली से आगे निकल पाते हैं, लेकिन इसमें नाकाम रहे। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही साल 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, जिसमें उन्हें हार मिली थी।

  • Image Source : getty

    जो रूट का भी नाम इस लिस्ट में आता है। जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 34 मैच खेले और उसमें से 12 में उन्हें जीत मिली। हालांकि जो रूट ने खुद ही कप्तानी से हटने का फैसला किया। इसके बाद वे बतौर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेल रहे हैं।