स्टीव स्मिथ vs सचिन तेंदुलकर, 216 टेस्ट पारियों के बाद कैसा था दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड
Published : Dec 09, 2025 02:13 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 02:50 pm IST
-
Image Source : APएशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का आमना-सामना हो रहा है। अब तक 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें स्टीव स्मिथ 103 रन अपने नाम कर चुके हैं। स्टीव स्मिथ ने अब तक 121 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 216 पारियों में 10500 से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं। स्मिथ की लगातार सचिन तेंदुलकर से तुलना होती है। ऐसे में आज हम इन दोनों प्लेयर्स की तुलना करते हुए बताएंगे 216-216 टेस्ट पारियों के बाद किसका रिकॉर्ड बेहतर है?
- Image Source : AP
स्टीव स्मिथ ने अभी तक अपने करियर में कुल 121 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 121 टेस्ट मैचों की 216 टेस्ट पारियों में 55.97 के औसत से 10580 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर की बात करें तो वह अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेलने में कामयाब रहे थे। बात की जाए 216 टेस्ट पारियों में रनों की तो यहां सचिन तेंदुलकर का दबदबा देखने को मिलता है। 216 टेस्ट पारियों में उन्होंने 54.92 के औसत से 10654 रन बनाए थे।
- Image Source : AP
टेस्ट में 216 पारियों के बाद स्टीव स्मिथ का हाईएस्ट स्कोर 239 रन है। ये पारी उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। सचिन तेंदुलकर की बात की जाए तो 216 टेस्ट पारियों के बाद उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 248 रन का था। ये पारी सचिन ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी।
- Image Source : AP
स्टीव स्मिथ ने 216 टेस्ट पारियों के दौरान 36 शतक लगाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 44 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली हैं। वहीं अगर बात करें सचिन तेंदुलकर की तो उन्होंने 216 टेस्ट पारियों में 35 शतक जड़े थे जबकि 43 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। शतक लगाने के मामले में यहां स्मिथ महान सचिन से आगे हैं।
- Image Source : AP
टेस्ट में 216 पारियों के बाद स्टीव स्मिथ 1152 चौके लगाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 66 छक्के भी देखने को मिले हैं। वहीं अगर सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने 216 टेस्ट पारियों के बाद 1428 से ज्यादा चौके लगाए थे। इस दौरान उन्होंने 41 छक्के भी जड़े थे।