सूर्यकुमार यादव बनाम बाबर आजम, 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद ऐसे हैं दोनों प्लेयर्स के आंकड़े

Published : Jan 28, 2026 02:50 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 02:50 pm IST
  • Image Source : AP

    भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जिस तरह से प्रदर्शन देखने को मिला है, उसके बाद टीम इंडिया के लिए ये सबसे बड़ी राहत की बात होगी। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सूर्यकुमार यादव का फॉर्म इस सीरीज में काफी अहम माना जा रहा था, जिसमें उनके बल्ले का कमाल देखने को मिला। ऐसे में हम आपको सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम का टी20 इंटरनेशनल में अब तक के प्रदर्शन की तुलना करते हुए उनके रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • Image Source : AP

    सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 102 मुकाबले खेले हैं तो वहीं पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम अब तक टी20 इंटरनेशनल में 136 मुकाबले खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम का 102-102 इंटरनेशनल मैचों के बाद कैसा प्रदर्शन है उसके बारे में बताने जा रहे हैं। सूर्या ने 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 96 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए में 36.98 के औसत से 2959 रन बनाए हैं। बाबर आजम ने 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 97 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.75 के औसत से 3466 रन बनाए थे।

  • Image Source : AP

    सूर्यकुमार यादव की गिनती टी20 इंटरनेशनल में मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर की जाती है, जो अकेले दम पर जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं। हालांकि ऐसा बाबर आजम के साथ नहीं है। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23 अर्धशतकीय और 4 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं। बाबर आजम के बल्ले से 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन शतकीय और 30 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी।

  • Image Source : AP

    सूर्यकुमार यादव के सामने गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती उन्हें तेजी से रन बनाने से रोकने की होती है, जिसमें कई बार उन्हें निराश होना पड़ता है। सूर्या के बल्ले से 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 163 छक्के और 270 चौके देखने को मिले हैं। वहीं बाबर आजम 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 53 छक्के और 368 चौके लगाने में ही कामयाब हो सके थे।

  • Image Source : AP

    सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम दोनों ही टी20 इंटरनेशनल में शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में सूर्या का 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखा जाए तो वह 117 रनों की पारी है। बाबर आजम की 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर देखा जाए तो वह 122 रनों की पारी है।

  • Image Source : AP

    सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम दोनों का 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो उसमें जमीन-आसमान का अंतर देखने को मिलता है। सूर्या का 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में स्ट्राइक रेट 165.03 का रहा है, वहीं बाबर आजम का 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में स्ट्राइक रेट 128.56 का था।