T20I में किसने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, रोहित शर्मा से आगे कौन निकल गया

Published : Jan 30, 2026 04:26 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 04:26 pm IST
  • Image Source : ap

    T20I में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी अभी तक भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हुआ करते थे, लेकिन अब वे दूसरे नंबर पर चले गए हैं। इस बीच आपको जानना चाहिए कि टी20 इंटरनेशन में अब तक सबसे ज्यादा मैच किस खिलाड़ी ने खेले हैं। हम यहां आपको टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • Image Source : getty

    T20I में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी अब आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग बन गए हैं। साल 2009 में डेब्यू करने वाले पॉल स्टर्लिंग अब तक 160 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3874 रन निकले हैं। उनके नाम एक शतक है। उन्होंने 20 विकेट भी अपनी टीम के लिए लेने का काम किया है।

  • Image Source : ap

    रोहित शर्मा अब दूसरे नंंबर पर चले गए हैं। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में अपने करियर के दौरान 159 मैच खेले थे। उन्होंने पांच शतक लगाए हैं। आपको शायद याद ना हो, लेकिन उन्होंने इस फॉर्मेट में एक विकेट भी लिया है। रोहित शर्मा ने 4231 रन बनाए हैं। वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

  • Image Source : ap

    आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने अब अब तक 153 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जॉर्ज डॉकरेल ने साल 2010 में अपना टी20 डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक वे खेल रहे हैं। जॉर्ज डॉकरेल ने 85 विकेट अपनी टीम के लिए लेने का काम किया है। उन्होंने 1303 रन भी बनाए हैं।

  • Image Source : getty

    अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ियों में शुमार मोहम्मद नबी ने टी20 इंटरनेशनल में 148 मैच अब तक खेल लिए हैं। उन्होंने साल 2010 में डेब्यू किया था। नबी ने अब तक 2430 रन बनाने के साथ साथ 104 विकेट लिए हैं। जल्द ही वे 150 मैच भी पूरे कर जाएंगे।

  • Image Source : getty

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जॉस बटलर ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 144 मैच खेले हैं। जॉस ने साल 2011 में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वे इस फॉर्मेट में 3869 रन बना चुके हैं। उन्होंने एक शतक टी20 इंटरनेशनल मैच में लगाया है।