विश्व कप 2019: इमाम और शाहीन की रिकॉर्ड परफॉर्मेंस से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रन से दी मात

  • Image Source : Getty Images

    पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने शानदार शतक बनाया और वो वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।

  • Image Source : Getty Images

    इमाम उल हक के अलावा बाबर आजम ने 96 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वो इस वर्ल्ड कप में अपने दूसरे शतक से चूक गए।

  • Image Source : Getty Images

    बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर ने लगातार अपना दूसरा 5 विकेट हॉल लिया और पाकिस्तान को निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर  315 रन पर ही रोक दिया।

  • Image Source : AP

    बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हर बार की तरह एकमात्र खिलाड़ी शाकिब का ही बल्ला चला और उन्होंने 64 रनों की शानदार पारी खेली।

  • Image Source : Getty Images

    वहीं दूसरी ओर शाहीन अफरीदी ने अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग डालेत हुए 35 रन देकर 6 विकेट लिए। शाहीन इसी के साथ वर्ल्ड कप में 5विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। इस तरह पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से मात दी।