देसी कंपनी ने पेश किया 100 इंच स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी, जेब में लेकर घूम सकते हैं आप, देखें तस्वीरें

Published : Jan 04, 2026 09:18 am IST, Updated : Jan 04, 2026 09:19 am IST
  • Image Source : protronics

    देसी कंपनी Protronics ने एक ऐसा स्मार्ट प्रोजेक्टर पेश किया है, जिसे आप अपनी जेब में रखकर घूम सकते हैं। इस प्रोजेक्टर को 100 इंट की स्मार्ट टीवी में कनवर्ट कर सकते हैं। इसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके बड़ी स्क्रीन में अपने पसंदीदा मूवीज और शोज को एन्जॉय कर सकते हैं।

  • Image Source : protronics

    इस स्मार्ट प्रोजेक्टर को आप अपनी पॉकेट से निकालकर बड़ी दीवार को स्क्रीन में बदल सकते हैं। इस स्मार्ट प्रोजेक्टर को 100 इंच की टीवी में बदला जा सकता है। अपने स्मार्टफोन से आप गूगल क्रोमकास्ट या फिर USB Type C केबल के जरिए प्रोजेक्टर से कनेक्ट कर सकेंगे और स्मार्टफोन के ऐप्स को प्रोजेक्टर में यूज कर पाएंगे।

  • Image Source : protronics

    इसमें इन-बिल्ट बैटरी और स्पीकर दिया गया है। इस प्रोजेक्टर की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे चलाने के लिए ज्यादा बिजली की जरूरत नहीं होती है। इसे आप पावरबैंक या फिर स्मार्टफोन के चार्जर से कनेक्ट कर सकते हैं।

  • Image Source : protronics

    देसी कंपनी का यह स्मार्ट प्रोजेक्टर महज 250 ग्राम का है। इसकी ऊचाई महज 60mm और चौड़ाई 73mm है। यह प्रोजेक्टर Android 13 प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसमें आप गूगल प्ले स्टोर से अपने पसंदीदा OTT ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं। इन ऐप्स के जरिए आप बड़ी स्क्रीन पर पसंदीदा मूवीज, वेब सीरीज और क्रिकेट मैच आदि का आनंद ले सकते हैं।

  • Image Source : protronics

    इस प्रोजेक्टर के साथ एक रिमोट भी आता है, जिसके जरिए आप इसके फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें 1600 ल्यूमेन्स का पावर मिलता है, जिसकी वजह से बिना अंधेरा किए ही इसे दीवार पर प्रोजेक्ट किया जा सकता है। इस प्रोजेक्टर की कीमत 28,349 रुपये है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से आप इसे 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं।