10,000 रुपये से कम में मिल रहा मोटोरोला का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन

Published : Dec 04, 2025 06:37 pm IST, Updated : Dec 04, 2025 06:37 pm IST
  • Image Source : MOTOROLA

    मोटोरोला के सस्ते 5G फोन G35 की कीमत में भारी कटौती की गई है। फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में मोटोरोला का यह बजट फोन 10,000 रुपये से भी कम में मिल रहा है। फोन की कीमत में 20% का डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन 5000mAh बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

  • Image Source : Motorola

    मोटोरोला का यह फोन Moto G35 5G दो स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसे 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसका टॉप वेरिएंट 12,499 रुपये है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- Guava Red, Leaf Green और Midnight Black में खरीदा जा सकता है।

  • Image Source : Motorola

    Moto G35 5G में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में प्रीमियम वीगन लेदर डिजाइन दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है और यह IP52 रेटेड है। मोटोरोला का यह सस्ता फोन Unisoc T760 प्रोसेसर पर काम करता है।

  • Image Source : Motorola

    इस फोन में 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 20W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह फोन Android 14 पर काम करता है और इसमें 12 5G बैंड का सपोर्ट भी मिलता है।

  • Image Source : Motorola

    Moto G35 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्वी एटमस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।