मोटोरोला सिग्नेचर की लॉन्च डेट हुई पक्की, कंपनी ने बताया कब करेगा भारत में एंट्री

Published : Jan 15, 2026 07:42 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 07:43 pm IST
  • Image Source : Motorola/x

    मोटोरोला सिग्नेचर को भारत में जनवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च करने की बात कन्फर्म हो गई है और कंपनी ने गुरुवार को यह ऑफिशियल जानकारी दे दी है।

  • Image Source : Motorola/x

    फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला सिग्नेचर की डेडीकेटेड वेबसाइट को अपडेट कर दिया गया है जिससे कन्फर्म हो गया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन 23 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा।

  • Image Source : FlipKart

    मोटोरोला सिग्नेचर 23 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा और इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे भारत में दो पैंटोन-बेस्ड कलर्स में पेश किए जाने की जानकारी दी गई है।

  • Image Source : Motorola/x

    कंपनी ने हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 सीरीज का एक चिपसेट होगा, जो 16GB तक रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। मोटोरोला सिग्नेचर हैंडसेट में डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस, बोस साउंड सिस्टम और 5200mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी भी होगी।

  • Image Source : Motorola/x

    खबरों के मुताबिक 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की बॉक्स कीमत 84,999 रुपये तय की जाएगी। स्मार्टफोन की कीमत हाल ही में लीक हुई थी। अपकमिंग मोटोरोला सिग्नेचर में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिपसेट होगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि इस नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।