Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro हुए लॉन्च, प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा तगड़ा कैमरा सेटअप

Published : May 15, 2025 06:51 pm IST, Updated : May 15, 2025 06:51 pm IST
  • Image Source : फाइल फोटो

    स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो की तरफ से पिछले कुछ समय में कई सारे स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। भारतीय फैंस के लिए भी कंपनी ने कई सारे फोन्स पिछले एक साल में लॉन्च किए हैं। अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग रहे हैं तो बता दें कि अब ओप्पो अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन्स लेकर आ गई है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    ओप्पो की तरफ से Oppo Reno 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन सीरीज में दो नए फोन्स लॉन्च किए हैं जिसमें Oppo Reno 14 और Oppo Reno 14 Pro शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स को मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले दिया गया है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    आपको बता दें कि ओप्पो ने Oppo Reno 14 और Oppo Reno 14 Pro को फिलहाल अभी चीन के मार्केट में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में यह नई सीरीज पेश की जाएगी या नहीं इस बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि भारत में जिस तरह से ओप्पो की फैन फॉलोइंग है उससे लगता है कि यह नई सीरीज लॉन्च होगी।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Oppo Reno 14 को कंपनी ने पांच वेरिंट्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें 12GB + 256GB – ¥2799 (लगभग ₹32,000), 16GB + 256GB – ¥2999 (लगभग ₹34,200), 12GB + 512GB – ¥3099 (लगभग ₹35,300), 16GB + 512GB – ¥3299 (लगभग ₹37,600), 16GB + 1TB – ¥3799 (लगभग ₹43,400) शामिल हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Oppo Reno 14 Pro की बात करें तो इसे चार वेरिएंट्स के साथ पेश किया हगया है। इसमें 12GB + 256GB – ¥3499 (लगभग ₹40,000), 12GB + 512GB – ¥3799 (लगभग ₹43,400), 16GB + 512GB – ¥3999 (लगभग ₹45,700), 16GB + 1TB – ¥4499 (लगभग ₹51,400) शामिल हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Oppo Reno 14 में कंपनी ने MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट के साथ 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी है। इसमें 50+8+50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Oppo Reno 14 Pro में भी MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट मिलता है। इसमें भी 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें कंपनी ने 6200mAh की बैटरी दी है। इसमें रियर में 50+50+50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मिलता है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा।