Pics: सोशल मीडिया पर भी हिट हैं शिवांगी जोशी, देखें Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की 'नायरा' का वेस्टर्न Look
Published : Jan 08, 2021 11:26 am IST, Updated : Jan 08, 2021 11:26 am IST
-
Image Source : instagram: @shivangijoshi18पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा यानि शिवांगी जोशी इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, सीरियल में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नायरा खाई में गिर जाती है। नायरा के घरवालों के साथ-साथ फैंस को भी लग रहा है कि उसकी मौत हो गई है यानि शिवांगी जल्द ही सीरियल को अलविदा कहने वाली हैं! हालांकि, इस सवाल का जवाब आने वाले एपिसोड में ही मिलेगा, लेकिन आपको बता दें कि शिवांगी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और इस प्लेटफॉर्म पर भी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती रहती हैं। ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न, उनका हर लुक इंटरनेट पर छा जाता है।
- Image Source : instagram: shivangijoshi18
शिवांगी जोशी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। शिवांगी फैंस के लिए अक्सर अपनी फोटोज या खुद से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं।
- Image Source : instagram: shivangijoshi18
वैसे तो टीवी पर आपने शिवांगी जोशी को ज्यादातर ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा होगा, लेकिन इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने कई वेस्टर्न लुक भी शेयर किए हैं, जो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। फैंस को नायरा का ये अवतार भी बहुत पसंद है।
- Image Source : instagram: shivangijoshi18
शिवांगी जोशी कई इवेंट्स में गाउन में नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बनाया है।
- Image Source : instagram: shivangijoshi18
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल की बात करें तो दर्शकों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या शिवांगी जोशी शो छोड़ देंगी?
- Image Source : instagram: shivangijoshi18
शिवांगी जोशी ने कहा है कि आने वाले 10 दिनों में पता चल जाएगा कि सीरियल में क्या ट्विस्ट आने वाला है।