A
Hindi News हरियाणा गुरुग्राम कोरोना वायरस : गुरुग्राम में 9 इलाके हॉटस्पॉट घोषित, घर घर जाकर होगी टेस्टिंग, देखिए पूरी लिस्ट

कोरोना वायरस : गुरुग्राम में 9 इलाके हॉटस्पॉट घोषित, घर घर जाकर होगी टेस्टिंग, देखिए पूरी लिस्ट

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के 9 इलाकों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया।

<p>Hotspots in Gurugram</p>- India TV Hindi Hotspots in Gurugram

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के 9 इलाकों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया। बता दें कि बुधवार को एक साथ 12 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए थे। जिसके बाद गुरुवार शाम प्रशासन ने जिले में 9 कन्‍टेनमेंट जोन बनाने का फैसला किया। डिस्ट्रिक्‍ट मजिस्‍ट्रेट ने ऑर्डर जारी कर रहा है कि इन इलाकों को पूरी तरह सील किया जाएगा। लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी जाएगी। रोज घरों तक दूध, राशन, सब्जियां व अन्‍य जरूरी चीजें पहुंचाईं जाएंगी।

गुरुग्राम प्रशासन के आदेश के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्‍टर 9, निर्वाण कंट्री, पालम विहार, इमर पाम गार्डंस, लैबर्नम सोसायटी, सेक्‍टर 39, फिजालीपुर झरसा गांव, पटौदी का वार्ड 11 और सोहना का रायपुर गांव को कन्‍टेनमेंट जोन बनाया गया है। आदेश में कहा गया है, "गुरुग्राम में कई सारे कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले मिले हैं, ऐसे में नीचे दी गई लिस्‍ट का पूरा एरिया अब कन्‍टेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है।" 

बता दें कि गुरुग्राम में अबतक कोरोना वायरस के 33 मामले सामने आए हैं। इनमें से 16 वो हैं जिन्‍होंने दिल्‍ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इटली की रहने वाली एक महिला की मेदांता अस्‍पताल के आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई। इसके अलावा बुधवार को भी गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग ने दम तोड़ा था। प्रशासन के अनुसार अभी तक टेस्टिंग के लिए 1160 सैंपल्‍स भेजे गए थे जिनमें 1089 नेगेटिव आए। 39 के नतीजों का इंतजार है। गुरुग्राम में 9 लोग ठीक होकर जा चुके हैं।