A
Hindi News हरियाणा VIDEO: गुरुग्राम में दिनदहाड़े अपहरण, डंडा दिखाया; जमीन पर घसीटा और जबरन कार में बैठाकर किया किडनैप

VIDEO: गुरुग्राम में दिनदहाड़े अपहरण, डंडा दिखाया; जमीन पर घसीटा और जबरन कार में बैठाकर किया किडनैप

गुरुग्राम में खुलेआम गुंडागर्दी ने दहला दिया है। यहां सरेआम डिलीवरी बॉय को किडनैप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस केस में कड़ा एक्शन लिया है।

gurugram kidnapping- India TV Hindi Image Source : REPORTERS INPUT गुरुग्राम में खुलेआम किडनैपिंग का मामला सामने आया है।

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही गुरुग्राम पुलिस हरकत में आई और तुरंत कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने डिलीवरी बॉय के अपहरण और उसके साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

डिलीवरी बॉय के साथ क्यों हुई मारपीट?

पीड़ित युवक ने बताया कि वह भिवानी का रहने वाला है और गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है। 21 जनवरी की शाम करीब 5 बजकर 20 मिनट पर वह अपने साथी पंकज के साथ डिलीवरी पूरी कर वापस लौट रहा था। जब वह सुजुकी कंपनी के पास एसबीआई रोड पर पहुंचा, तभी एक स्विफ्ट कार ने उसकी बाइक के सामने अचानक गाड़ी लगा दी।

कार में जबरन डालने का किया प्रयास

इसी दौरान एक दूसरी कार भी वहां आ गई। दोनों गाड़ियों से जयबीर, अमन और उनके कुछ अन्य साथी उतरे और पीड़ित को जबरन उसकी बाइक से नीचे उतार लिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे जबरन कार में डालकर अपहरण कर लिया।

कैसे पकड़े गए बदमाश?

इसी दौरान, मौके पर पुलिस की ईआरवी टीम पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गए और भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर अमन और जयबीर को कार सहित काबू कर लिया और पीड़ित युवक को सुरक्षित उनके चंगुल से छुड़ा लिया।

आरोपियों ने वारदात को क्यों दिया अंजाम?

पुलिस पूछताछ में आरोपी जयबीर ने दावा किया कि पीड़ित उसका दोस्त है और साल 2024 में उसने अपना ट्रक बेचकर करीब 6 लाख 50 हजार रुपये हासिल किए थे, जो उसकी कार में रखे थे। आरोप है कि पीड़ित ने वह रकम चोरी कर ली थी और वापस नहीं कर रहा था, इसी कारण आरोपियों ने यह साजिश रची।

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों का मकसद पीड़ित को डरा-धमकाकर पैसे वसूलना था। हालांकि, पीड़ित के साथी पंकज की तरफ से समय रहते पुलिस को सूचना दिए जाने से उनकी योजना नाकाम हो गई। फिलहाल दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें-

चाय का लालच देकर मासूम से दरिंदगी, जंगल में ले जाकर किया 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म

2027 में होने वाली जनगणना के प्रथम चरण में पूछे जाएंगे ये 33 सवाल, सरकार ने जारी की प्रश्नावली की अधिसूचना