A
Hindi News हरियाणा हरियाणा: बेटा पाने की चाहत में 11वीं बार प्रेग्नेंट हुई महिला, 10 बेटियों के बाद दिया बेटे को जन्म, पिता को सभी का नाम तक याद नहीं

हरियाणा: बेटा पाने की चाहत में 11वीं बार प्रेग्नेंट हुई महिला, 10 बेटियों के बाद दिया बेटे को जन्म, पिता को सभी का नाम तक याद नहीं

हरियाणा के फतेहाबाद के एक गांव में एक मजदूर परिवार में जश्न का माहौल है। यहां एक युवक की पत्नी ने 11वीं संतान को जन्म दिया है। इससे पहले उनकी 10 बेटियां हो चुकी हैं।

 Haryana News- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT पिता संजय और उसका पूरा परिवार

जींद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना ब्लॉक स्थित ढाणी भोजराज गांव में एक मजदूर परिवार के अंदर खुशी का माहौल है। इस परिवार की महिला ने अपनी 11वीं संतान को जन्म दिया है, जोकि एक बेटा है। महिला और उसका पति सालों से एक बेटा पाने की इच्छा रखे हुए थे लेकिन अब तक उन्हें लगातार 10 बेटियां हुईं थीं। हालांकि अब कपल की इच्छा पूरी हुई और अच्छी बात ये है कि मां और उसकी 11वीं संतान पूरी तरह से स्वस्थ है।

क्या है पूरा मामला? 

37 साल की महिला को 3 जनवरी को जींद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगले दिन उसने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद महिला अपनी 11वीं संतान को लेकर फतेहाबाद जिले में अपने गांव वापस आ गई। महिला की उम्र 37 साल है और उसके पति संजय की उम्र 38 साल है। दोनों की शादी साल 2007 में हुई थी, यानी उनकी शादी को 19 साल बीत चुके हैं और उनकी पहले से 10 बेटियां हैं।

महिला का पति संजय मजदूरी करता है और उसने बताया कि वह और उसकी पत्नी चाहते थे कि उनके एक बेटा हो। इसलिए वह बच्चे पैदा करते गए। संजय ने ये भी बताया कि उनकी सबसे बड़ी बेटी 12वीं क्लास में पढ़ती है और वह सभी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलवाने की कोशिश कर रहे हैं। 

पिता संजय का कहना है कि जो भी हुआ, वह भगवान की मर्जी थी। वह इससे बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि वह अपनी कम कमाई में भी बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला रहे हैं। संजय ने ये भी कहा कि आजकल लड़कियां सबकुछ हासिल कर सकती हैं। वे भी सभी को गर्व महसूस करवा रही हैं।

पिता को सभी बेटियों के नाम तक याद नहीं

हालांकि एक वायरल वीडियो में पिता संजय से उनकी 10 बेटियों के नाम पूछे गए तो वह कई बार अटक गए। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस बात का मजाक भी बना रहे हैं। हालांकि इन सब बातों से इतर संजय और उनका परिवार खुश है और जमकर उत्सव मना रहा है। 

11वीं बार नॉर्मल डिलीवरी हुई

डॉक्टर ने बताया है कि महिला ने अपना 11वां बच्चा नॉर्मल डिलीवरी से पैदा किया है और सब कुछ बेहद अच्छे से हो गया, जबकि ये एक हाई रिस्क प्रेग्नेंसी थी।