हरियाणा के जींद जिले में एक पुलिसकर्मी को घूसे लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा गया है। हरियाणा पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) महेंद्र सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। एएसआई 15000 रुपये की घूस ले रहा था। आरोपी एएसआई महेंद्र सिंह जींद जिले के सदर पुलिस स्टेशन में तैनात था।
पीड़ित शख्स ने ABC को दी जानकारी
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी एएसआई मुकदमें में कार्यवाही करने के लिए रुपये मांग रहा था। पीड़ित शख्स ने एंटी करप्शन ब्यूरो को एएसआई द्वारा घूस लिए जाने की जानकारी दी थी।
ABC ने बिछाया जाल, आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने जाल बिछाया और आरोपी पुलिसकर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एबीसी ने पीड़ित शख्स को 15 हजार रुपये दिए थे जब वह इन पैसों को लेकर एएसआई महेंद्र सिंह के पास पहुंचा तो उसने ये रकम घूस के रूप में ले ली। तभी एबीसी के अधिकारियों ने उसे 15 हजार रुपये के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया।
बाइक नाले में गिरी, दो की मौत
वहीं, दूसरी ओर हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक बाइक के फिसल कर नाले में गिर जाने की घटना में उस पर सवार दो बच्चों की मौत हो गईस जबकि माता पिता समेत तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि मरने वाले बच्चों की पहचान साक्षी (8) और निखिल (4) के रूप में की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में शादी से लौट रहा मोटरसाइकिल सवार दाताराम और उसका परिवार मोटरसाइकिल समेत नाले में गिर गया, जिससे इस घटना में उसके दो बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दाताराम उसकी पत्नी रजनी एवं बेटी मीनाक्षी (6) को नाले से सुरक्षित निकाल लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।