A
Hindi News हरियाणा शख्स ने बेटे और बेटी को दिया जहर, फिर खुद भी किया सुसाइड; तीनों की मौत

शख्स ने बेटे और बेटी को दिया जहर, फिर खुद भी किया सुसाइड; तीनों की मौत

फरीदाबाद में एक शख्स ने अपने बेटे और बेटी को जहर दे दिया। उसके बाद खुद भी जहर पीकर उसने जान दे दी। पुलिस ने बताया कि तीनों की मौत हो गई है।

तीन लोगों की हुई मौत।- India TV Hindi Image Source : FREEPIK/REPRESENTATIVE तीन लोगों की हुई मौत।

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने बेटे और बेटी को जहर देने के बाद खुद भी इसका सेवन कर लिया। शख्स की तीनों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। यहां उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि व्यक्ति और उसके बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले विवाद के चलते उसकी पत्नी अपनी बहन के घर चली गई थी। इसके बाद व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है।

शराब पीने को लेकर होता था विवाद

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद निजाम (40) अपने बच्चों मोहम्मद दिलशाद (11), साइमा परवीन (12) और पत्नी खुशी के साथ फरीदाबाद के रोशन नगर कॉलोनी में रहता था। पुलिस के अनुसार निजाम शराब पीने का आदी था। इस बात को लेकर उसका, उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस के मुताबिक लगभग तीन महीने पहले, निजाम और उसकी पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद से ही उसकी पत्नी खुशी बच्चों को उसकी देखभाल में छोड़कर अपनी बहन के पास रहने चली गई। 

पत्नी के जाने के बाद घटना को दिया अंजाम

पुलिस के अनुसार, पत्नी के जाने से परेशान होकर निजाम ने शनिवार रात एक पेय पदार्थ में जहरीला पदार्थ मिलाकर अपने बच्चों को पिला दिया। इसके बाद उसने खुद भी वह पदार्थ पी लिया। पुलिस के अनुसार, जब उनकी हालत बिगड़ने लगी, तो पड़ोसी तीनों को लेकर अस्पताल गए, जहां उसकी बेटी साइमा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि निजाम और उसके बेटे की भी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पल्ला थाने के प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए हैं। (इनपुट- पीटीआई)