A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलाबारी में एक भारतीय जवान शहीद, तीन घायल

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलाबारी में एक भारतीय जवान शहीद, तीन घायल

पाकिस्तानी सेना ने अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए।

1 killed, three soldiers injured in Pak shelling along LoC in J-K's Poonch- India TV Hindi 1 killed, three soldiers injured in Pak shelling along LoC in J-K's Poonch

जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की चपेट में आए सैनिक देगवार सेक्टर में एक अग्रिम चौकी में तैनात थे। इससे पूर्व, एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने अपराह्न लगभग 3.45 बजे संघर्षविराम का अकारण उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सैनिकों को पहुंचे नुकसान के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। अंतिम खबर मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने अग्रिम चौकियों के साथ ही असैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारी ने कहा कि हालांकि किसी आम नागरिक के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Latest India News