A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, आज आए 17,518 नए मामले

केरल में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, आज आए 17,518 नए मामले

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है जिस कारण अब यह आशंका होने लगी है कि क्या कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर केरल से शुरू होने वाली है?

17,518 fresh COVID-19 cases in Kerala; TPR crosses 13 pc mark- India TV Hindi Image Source : PTI केरल में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है।

तिरुवनंतपुरम: केरल में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है जिस कारण अब यह आशंका होने लगी है कि क्या कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर केरल से शुरू होने वाली है? राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,518 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,35,533 हो गई। वहीं जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 13 प्रतिशत के पार हो गई। टीपीआर 13.63 फीसदी दर्ज की गई, जो कि बृहस्पतिवार को 12.38 फीसदी थी। 19 जुलाई को टीपीआर पिछले कई सप्ताह के बाद 11 फीसदी से पार कर गई थी। 

वहीं 132 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,871 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि शुक्रवार को 11,067 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,83,962 हो गई। राज्य में 1,35,198 मरीजों का उपचार चल रहा है। मलाप्पुरम में सबसे ज्यादा 2,871 नए मामले सामने आए, जबकि त्रिशूर में 2,023 और कोझिकोड में 1,870 मामले सामने आए। 

वहीं जॉर्ज ने मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा जा रहा था कि केरल के पास वैक्सीन की 10 लाख खुराक है। जॉर्ज ने बताया कि राज्य के पास वैक्सीन की करीब 4.5 लाख खुराक का भंडार है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी हमारे पास वैक्सीन की 4.5 लाख खुराक है। हम रोज़ाना 2.5 लाख खुराक तक दे रहे हैं, इसका मतलब हैं कि दो दिन में इन खुराकों का इस्तेमाल हो जाएगा।’’

ये भी पढ़ें

Latest India News