A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 2007 हैदराबाद बम धमाके मामले में कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, 40 की हुई थी मौत

2007 हैदराबाद बम धमाके मामले में कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, 40 की हुई थी मौत

हैदराबाद में 11 साल पहले गोकुल चाट और लुम्बिनी पार्क में हुए दोहरे बम धमाका मामले में अदालत सोमवार (27 अगस्त) को फैसला सुनाएगी।

2007 हैदराबाद बम धमाके, हैदराबाद- India TV Hindi 2007 हैदराबाद बम धमाके मामले में कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

हैदराबाद (तेलंगाना): हैदराबाद में 11 साल पहले गोकुल चाट और लुम्बिनी पार्क में हुए दोहरे बम धमाका मामले में अदालत सोमवार (27 अगस्त) को फैसला सुनाएगा। इन धमाकों में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे को इस साल जून में नामपल्ली अदालत परिसर से चेरलापल्ली केंद्रीय कारागार परिसर में स्थित एक अदालत हॉल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

सत्र न्यायाधीश श्रीनिवास राव ने सात अगस्त को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाने के लिए 27 अगस्त का दिन मुकर्रर किया था। इन धमाकों के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों और परिजन ने शुक्रवार को इसकी 11वीं बरसी मनाई। यह विस्फोट 25 अगस्त, 2007 को हुआ था। तेलंगाना पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) ने इस मामले की जांच की थी और आरोपियों के खिलाफ तीन आरोप पत्र दायर किए थे। आरोपियों में से कुछ अब भी फरार हैं।

Latest India News