A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महाराष्ट्र: तेजस एक्सप्रेस में संदिग्ध विषाक्त भोजन से 26 यात्री बीमार, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र: तेजस एक्सप्रेस में संदिग्ध विषाक्त भोजन से 26 यात्री बीमार, मचा हड़कंप

गोवा से मुंबई जा रही तेजस एक्सप्रेस में आज रेलवे की जलपान इकाई आईआरसीटीसी का खाना खाने के बाद कम से कम 26 यात्री बीमार पड़ गए

tejas express- India TV Hindi tejas express

मुंबई: गोवा से मुंबई जा रही तेजस एक्सप्रेस में आज रेलवे की जलपान इकाई आईआरसीटीसी का खाना खाने के बाद कम से कम 26 यात्री बीमार पड़ गए।

कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने बताया कि तेजस एक्प्रेस में रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आईआरसीटीसी का खाना खाने के बाद यात्रियों ने अस्वस्थ होने की शिकायत की।

उन्होंने बताया कि ट्रेन को चिपुलान स्टेशन (महाराष्ट्र) पर रोका गया और अस्वस्थ सभी 26 यात्रियों को शहर के लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर नहीं है।

बता दें कि तेजस एक्सप्रेस को गोवा के करमाली से मुंबई के सीएसएमटी तक चलाया जाता है। ये ट्रेन करीब साढ़े 500 किलोमीटर की दूरी 8.30 घंटे में तय करती है।

Latest India News