A
Hindi News भारत राष्ट्रीय BSF जवानों में थम नहीं रहा Coronavirus का खतरा, 1,000 से अधिक जवान संक्रमित, 4 की मौत

BSF जवानों में थम नहीं रहा Coronavirus का खतरा, 1,000 से अधिक जवान संक्रमित, 4 की मौत

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में मंगलवार को कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित जवानों का आंकड़ा 1,000 के पार हो गया। इस अर्धसैनिक इकाई में इसके साथ ही कुल मामले 1,018 हो गए हैं।

53 BSF personnel test positive for coronavirus in past 24 hours, total 354 active cases- India TV Hindi Image Source : PTI 53 BSF personnel test positive for coronavirus in past 24 hours, total 354 active cases

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में मंगलवार को कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित जवानों का आंकड़ा 1,000 के पार हो गया। इस अर्धसैनिक इकाई में इसके साथ ही कुल मामले 1,018 हो गए हैं। मंगलवार को जारी किए गए नए आधिकारिक आंकड़े में, बीएसएफ में कुल 354 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। महामारी से उबरने वाले जवानों की संख्या अब 659 हो गई है।

अभी तक बीएसएफ के चार कर्मी की इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि एक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, बाद में उन्हें कोरोना संक्रमित घोषित किया गया।

बीते 24 घंटे की रिपोर्ट में 53 नए मामलों को दर्शाया गया है और इस दौरान चार लोग ठीक हुए हैं। बीएसएफ ने मंगलवार को कहा कि सभी सक्रिय मरीजों का इलाज समर्पित कोविड हेल्थ केयर अस्पतालों में चल रहा है।

बता दें कि समूचे भारत में अबतक इस संक्रमण की संख्या 5 लाख 66 हजार 840 पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 16 हजार,893 तक पहुंच गई है। बता दें कि पूरी दुनिया भारत चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। वहीं अमेरिका दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। 

Latest India News