A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महाराष्ट्र की जेलों में Covid-19 के 774 मामले मामले सामने आए, चार की मौत

महाराष्ट्र की जेलों में Covid-19 के 774 मामले मामले सामने आए, चार की मौत

महाराष्ट्र की 14 जेलों में अब तक 600 कैदियों और 174 कर्मचारियों समेत कुल 774 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

<p>महाराष्ट्र की जेलों...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE महाराष्ट्र की जेलों में Covid-19 के 774 मामले मामले सामने आए, चार की मौत

पुणे: महाराष्ट्र की 14 जेलों में अब तक 600 कैदियों और 174 कर्मचारियों समेत कुल 774 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि चार की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जेल विभाग के अधिकारी ने कहा कि नागपुर केन्द्रीय कारागार में सबसे अधिक 219, मुंबई केन्द्रीय कारागार में 181, अकोला जेल में 72 और सोलापुर जेल में 62 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा, ''596 कैदियों में से 351 कैदी जबकि 174 जेल कर्मियों में से 93 कर्मी ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते चार कैदियों की मौत हो चुकी है।''

अधिकारी ने कहा कि संयोग से, राज्य की सबसे अधिक कैदियों वाली पुणे की यरवदा जेल में अब तक कोविड-19 का एक ही मामला सामने आया है।

Latest India News