A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Aatma Nirbhar Bharat ऐप इनोवेशन चैलेंज के लिए अंतिम तारीख 26 जुलाई तक बढ़ाई गई

Aatma Nirbhar Bharat ऐप इनोवेशन चैलेंज के लिए अंतिम तारीख 26 जुलाई तक बढ़ाई गई

आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज के लिए ऐप डेवलपर्स और इनोवेटर्स की उत्साही भागीदारी को देखते हुए एंट्रिज को सबमिट करने की अंतिम तारीख को 26 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दिया गया है।

Aatma Nirbhar Bharat App Innovation Challenge last date extended to 26th July- India TV Hindi Image Source : FILE Aatma Nirbhar Bharat App Innovation Challenge last date extended to 26th July

सरकार ने आत्मनिर्भर भारत ऐप चुनौती (चैलेंज) को मिल रही जबर्दस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए इसके लिए प्रविष्टि भेजने की समयसीमा 26 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दी है। एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी। बयान के अनुसार, पहचान की गयी आठ श्रेणियों में अब तक 2,353 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। आईटी एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी ट्वीट किया, "ऐप डेवलपर्स और इनोवेटर्स की उत्साहपूर्ण भागीदारी को ध्यान में रखते हुए #आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज के लिये अपनी प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2020 तक बढ़ा दी गयी है"। 

इस चुनौती को माय जीओवी के इनोवेट पोर्टल पर होस्ट किया गया है। प्रविष्टियों को जमा करने की समयसीमा पहले 18 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। आधिकारिक बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चार जुलाई को शुरू किए गए ‘आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज' में देशभर के तकनीकी उद्यमियों और स्टार्टअप्स की बहुत ही उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखी गयी है। अब तक आठ श्रेणियों में 2,353 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं।" 

इनमें निजी व्यक्तियों से 1,496 प्रविष्टियां और संगठनों तथा कंपनियों से लगभग 857 प्रविष्टियां शामिल हैं। व्यक्तियों से प्राप्त होने वालों में, लगभग 788 ऐप उपयोग के लिये तैयार हैं और शेष 708 अभी विकास की प्रक्रिया में हैं। 

जमा किये गये ऐप में 380 अंडर बिजनेस, 286 हेल्थ एंड वेलनेस, 339 ई-लर्निंग, 414 सोशल नेटवर्किंग, 136 गेम्स, 238 ऑफिस व घर से काम, 75 न्यूज और 96 अंडर एंटरटेनमेंट कैटेगरी के हैं। अन्य श्रेणी के तहत लगभग 389 ऐप हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया कि इनमें से लगभग 100 ऐप के एक लाख से अधिक डाउनलोड हैं।

Latest India News