नैनीताल: उत्तराखण्ड के नैनीताल के काकड़ीघाट में तेज रफ़्तार आल्टो कार कोसी नदी में गिरने से तीन लोगो की मौत हो गई। यह कार गरमपानी के पास अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ जा रही तभी यह हादसा घटित हो गया । कार पूरी तरह से पिचककर पानी के अन्दर समां गई है। इस कार में तीन लोग सवार थे। कार नदी में ऊचाई से गिरने की वजह से पूरी तरह पिचक गई है। किसी तरह यह कार पानी के तेज़ बहाव से किनारे आ गई है। पुलिस और आपदा प्रबन्धन की टीम के साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। बरसात और अँधेरे के चलते काकड़ीघाट की नदी में पूरी डूबी कार से फसे तीनों लोगो को निकालना मुश्किल हो रहा है। पानी के तेज बहाव के चलते कार को रस्सियों के सहारे रोका जा रहा है। कार का नंबर यू.के.02 टी.ए.0932 है। जो बागेश्वर की बताई जा रही है। गाड़ी के अंदर मौजूद लोगों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पहाड़ में अकसर ज़रा सी चूक होने पर हादसे घटित हो जाते है। लेकिन इन दुर्घटनाओ से बचाव के उपाए न तो प्रशासन और न ही शासन के पास है। पहाड़ का सफर ज़िन्दगी और मौत के बीच झूलता रहता है। अगली स्लाइड में देखें तस्वीरें