A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अमरनाथ यात्रा: टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड, 22 दिन के भीतर 2.85 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

अमरनाथ यात्रा: टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड, 22 दिन के भीतर 2.85 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

भोलेनाथ की भक्ती इस कदर श्रद्धालुओं के सिर चढ़कर बोल रही है कि इस साल 22 दिनों के भीतर ही 2.85 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा के दर्शन कर लिए। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम तक 2.85 लाख लोग बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके थे। 46 दिवसीय यह वार्षिक यात्रा एक जून को शुरू हुई थी।

Amarnath Yatra crosses last year's mark of 2.85 lakh in 22 days- India TV Hindi Amarnath Yatra crosses last year's mark of 2.85 lakh in 22 days

जम्मू: भोलेनाथ की भक्ती इस कदर श्रद्धालुओं के सिर चढ़कर बोल रही है कि इस साल 22 दिनों के भीतर ही 2.85 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा के दर्शन कर लिए। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम तक 2.85 लाख लोग बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके थे। 46 दिवसीय यह वार्षिक यात्रा एक जून को शुरू हुई थी। 

अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल कुल 2,85,006 लोगों ने अमरनाथ गुफा में दर्शन किए थे और इस साल 22 दिनों के भीतर ही इतने श्रद्धालुओं ने यहां दर्शन कर लिए हैं। 
वर्ष 2015 में 3,52,771 , 2016 में 3,20,490 और 2017 में 2,60,003 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। 

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंगलवार शाम या बुधवार तक इसके तीन लाख का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। इस बीच, मंगलवार को भगवती नगर आधार शिविर से 3,060 श्रद्धालुओं का 22वां जत्था रवाना हो गया। यह यात्रा 15 अगस्त को सम्पन्न होगी।

Latest India News