A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अपोलो अस्पताल जयललिता की मौत की जांच के लिए तैयार

अपोलो अस्पताल जयललिता की मौत की जांच के लिए तैयार

अपोलो अस्पताल ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के इलाज में कोई 'हस्तक्षेप नहीं' हुआ और वह किसी भी जांच के लिए तैयार है।

Jayalalitha- India TV Hindi Jayalalitha

चेन्नई: अपोलो अस्पताल ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के इलाज में कोई 'हस्तक्षेप नहीं' हुआ और वह किसी भी जांच के लिए तैयार है। अपोलो हॉस्पिटल समूह के संस्थापक सी.प्रताप रेड्डी ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "हमारे पास तमाम आंकड़े हैं। उन्हें (जयललिता) इलाज प्रदान करने में कोई दखलअंदाजी नहीं की गई।"उन्होंने कहा कि जयललिता की हालत में सुधार हो रहा था, लेकिन उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया था।

जयललिता को 22 सितंबर, 2016 को यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पांच दिसंबर, 2016 को अपने निधन तक वह अस्पताल में भर्ती रहीं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम सहित कई राजनीतिक पार्टियों ने जयललिता के इलाज तथा किन परिस्थितियों में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसकी विस्तृत जांच की मांग की है।

Latest India News