A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रधानमंत्री के जन्मदिन समारोह के तहत दिल्ली से वडनगर के लिये बाइक रैली की शुरुआत

प्रधानमंत्री के जन्मदिन समारोह के तहत दिल्ली से वडनगर के लिये बाइक रैली की शुरुआत

पूर्व मंत्री विजय गोयल ने कहा कि राज लक्ष्मी युवाओं के लिये प्रेरणा हैं और वह ‘स्वच्छ भारत’ तथा ‘एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक’ का त्याग करने के प्रधानमंत्री के सामाजिक संदेश को प्रसारित करने का अहम कर्तव्य निभा रही हैं। 

Bike rally- India TV Hindi Image Source : TWITTER प्रधानमंत्री के जन्मदिन समारोह के तहत दिल्ली से वडनगर के लिये बाइक रैली की शुरुआत

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोहों के तहत उनके सामाजिक संदेशों को प्रसारित करने के उद्देश्य से भाजपा सांसद विजय गोयल ने रविवार को यहां से गुजरात में वडनगर के लिये एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखायी गयी।

गौरतलब है कि वडनगर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मस्थान है। रैली का नेतृत्व जानी-मानी बाइकर राजलक्ष्मी कर रही हैं। रैली के तहत 1,200 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी जो चार राज्यों से गुजरते हुए 20 सितंबर को वडनगर पहुंचेगी।

गोयल ने राज लक्ष्मी एवं उनकी साथी बाइकर को अशोक रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि राज लक्ष्मी युवाओं के लिये प्रेरणा हैं और वह ‘स्वच्छ भारत’ तथा ‘एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक’ का त्याग करने के प्रधानमंत्री के सामाजिक संदेश को प्रसारित करने का अहम कर्तव्य निभा रही हैं। भाजपा प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘सेवा सप्ताह’ मना रही है। प्रधानमंत्री का जन्मदिन 17 सितंबर को है।

Latest India News