A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न मिलने पर बटेश्वर में जश्न

अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न मिलने पर बटेश्वर में जश्न

बटेश्वर, उत्तर प्रदेश: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न मिलने पर उनके गांव बटेश्वर के निवासी खुशी से झूम उठे हैं। वाजपेयी ने अपने बचपन के शुरुआती दिन आगरा से 70

- India TV Hindi

बटेश्वर, उत्तर प्रदेश: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न मिलने पर उनके गांव बटेश्वर के निवासी खुशी से झूम उठे हैं। वाजपेयी ने अपने बचपन के शुरुआती दिन आगरा से 70 किलोमीटर दूर बटेश्वर में बिताए थे। इस मौके पर वाजपेयी के गांव में विशेष पूजा आयोजित की गई। यहां अभी भी वाजपेयी के कुछ रिश्तेदार और दोस्त रहते हैं।

वाजपेयी के बचपन के दोस्त सूरज भान गुप्ता (90) ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की वजह से बटेश्वर को नई पहचान और प्रसिद्धि मिली है।

बटेश्वर 101 शिव मंदिरों की वजह से भी प्रसिद्ध है।

आगरा में वाजपेयी की बहन कमला दीक्षित ने भी अपने बड़े भाई को देश का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर खुशी जताई है।

Latest India News