A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू कश्मीर: एलओसी पर पाकिस्तान की अंधाधुंध फायरिंग में सैनिक शहीद, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू कश्मीर: एलओसी पर पाकिस्तान की अंधाधुंध फायरिंग में सैनिक शहीद, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारत चीन सीमा पर जारी संघर्ष के बीच जम्मू कश्मीर में एलओसी के निकट पाकिस्तान ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया।

<p>LOC</p>- India TV Hindi Image Source : AP LOC

भारत चीन सीमा पर जारी संघर्ष के बीच जम्मू कश्मीर में एलओसी के निकट पाकिस्तान ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से एलओसी के निकट कृष्णाघाटी और नौशेरा सेक्टर सेक्टर में 3.30 बजे अचानक सीजफायर का उल्लंघन कर दिया गया। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग थोड़ी देर तक जारी रही। कृ​ष्णाघाटी में पाकिस्तान की ओर से जारी इस फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है। 

सेना ने बताया कि इसके बाद करीब 5.30 बजे एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी शुरू हो गई। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस नापाक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Latest India News