A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लद्दाख में बनेगी ग्लेशियर से होकर गुजरने वाली दुनिया की पहली सड़क

लद्दाख में बनेगी ग्लेशियर से होकर गुजरने वाली दुनिया की पहली सड़क

17,800 फुट की ऊंचाई पर बन रही यह सड़क सासोमा से सासेर ला के बीच संपर्क का एक अहम माध्यम बनेगी। अधिकतर सर्दियों के महीने में इनका संपर्क बाकी हिस्सों से कट जाता है।

<p>BRO personnel brave adverse weather conditions to lay...- India TV Hindi BRO personnel brave adverse weather conditions to lay first glaciated road in Ladakh

श्रीनगर: सीमा सड़क संगठन (BRO) के बहादुर कर्मी मौसम की अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद लद्दाख में ग्लेशियर से होकर गुजरने वाली दुनिया की पहली सड़क तैयार करने में जुटे हैं जिस पर मोटर वाहन भी चल सकेंगे। यह सड़क ‘हिमांक’ परियोजना के तहत बनाई जा रही है।

बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बीआरओ दुनिया की सबसे ऊंची ग्लेशियर को काटकर सड़क तैयार कर रहा है जिस पर मोटर वाहन भी चल सकेंगे। यह क्षेत्र जम्मू कश्मीर में पूर्वी लद्दाख में है।’’

17,800 फुट की ऊंचाई पर बन रही यह सड़क सासोमा से सासेर ला के बीच संपर्क का एक अहम माध्यम बनेगी। अधिकतर सर्दियों के महीने में इनका संपर्क बाकी हिस्सों से कट जाता है। सासेर ला को सासेर दर्रा के नाम से भी जाना जाता है। काराकोरम पर्वतीय श्रृंखला में पड़ने वाला यह सबसे ऊंचा दर्रा है। लद्दाख में लेह से तारिम नदीघाटी के यारकंद को जोड़ने वाला यह सबसे पुराना काफिला मार्ग है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘चूंकि सर्दियों में यहां तापमान शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला जाता है और गर्मियों में यह 12 डिग्री सेल्सियस तक बना रहता है तो ऐसी स्थिति में काम करना बेहद चुनौतीपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हाड़ कंपा देने वाली बर्फीली हवाओं के अलावा अनदेखे हिम दरारों और हिमस्खलन का भी खतरा है। बर्फ जब पिघलती है तब ग्लेशियर धीरे-धीरे दूर हटने लगते हैं, जो निर्माण में परेशानी को और बढ़ा सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसे चंद ही महीने ही हैं जिनमें निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। इसीलिए लक्ष्य को पाने के लिए अधिकारियों ने योजनाओं और रणनीतियों के साथ पूरी तैयारी की है।

Latest India News